PURNEA

बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों एवं मजदूरों ने आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।

पूर्व सूचना के बावजूद अधीक्षण अभियंता अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं होकर फरार हो गए। फलस्वरूप कर्मचारियों ने उनके कार्यालय के गेट को गेट को जामकर अपनी मांगों के समर्थन में तथा भ्रष्ट अधीक्षण अभियंता और सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी किया।मजदूरों के वाकाया मजदूरी का भुगतान करना होगा, मजदूरों को खेतों में सिंचाई के लिए सालों भर काम देना होगा, मौसमी मजदूरों की सेवा नियमित करना होगा, हर खेतों तक सिंचाई का पानी देना होगा, हुए समझौते को लागू करना होगा, मौसमी मजदूरों को नियुक्त पत्र देना होगा, लंबित एसीपी मामले का निष्पादन करना होगा, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लंबित मामलों का समाधान करना होगा, भगोड़ा अधीक्षण अभियंता मुर्दाबाद तथा घोटालेबाज अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार करो जैसे गर्मजोशी से नारा बुलंद किया।धरना स्थल पर युनियन के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सभा किया गया और संचालन परिक्षेत्र सचिव श्री अरविंद कुमार पांडेय ने किया। सभा को संबोधित करते हुए महासंघ गोपगुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह ने कहा कि अधीक्षण अभियंता पर मजदूरों के बकाया मजदूरी घोटाला करने तथा नहरों के पुनर्स्थापन में करीब 1200 करोड़ के सिंचाई सृजन घोटाला का सी बी आई से जांच कराने का मांग किया। उन्होंने कहा कि सिंचाई सृजन में अधीक्षण अभियंता के लापरवाही के कारण किसानों के खेत तक सिंचाई का पानी नहीं देकर हर वर्ष करोड़ों के घोटाला का उद्योग चल रहा है। आज नहरों के किसानों को समुचित मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जाय तो मुख्यमंत्री द्वारा उदघोषित ” हर खेत तक सिंचाई का पानी” कार्यक्रम की कोई आवश्यकता नहीं होगी। यह कार्यक्रम भी अभियंताओं के लिए घोटाला करने का बरदान सावित होगा। सभा को संबोधित करते महासंघ गोपगुट पूणिँया के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जबतक अधीक्षण अभियंता कार्यालय में उपस्थित होकर मांगों की पूर्ति नहीं करेगा तबतक यह आन्दोलन जारी रहेगा। यह भ्रष्ट अभियंता प्रतिनिधियों से वार्ता करने के बजाय फरार हो गया है। जिला पेंशनर समाज जिला इकाई पूणिँया के सचिव दिलीप कुमार चौधरी ने मजदूरों के आन्दोलन एवं मांगों का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अधीक्षण के भ्रष्ट आचरण के कारण दर्जनों सेवा निवृत्त पेंशनभोगी कर्मचारियों का ए सी पी एवं पेंशनर लाभ बकाया है जिसके लिए पेंशनर समाज को भी अभियंता के खिलाफ आंदोलन करना होगा।
सभा को पेंशनर समाज के दर्शनों सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर आन्दोलन का समर्थन किया। सभा को समाज के देवेन्द्र चौधरी, दिलीप कुमार राय, सिंचाई प्रमण्डल कटिहार के संयोजक मो अब्दुल मजिद, बथनाहा के शशि कुमार, अररिया के पप्पू कुमार पंडित, नरपतगंज के जीवन कुमार यादव, बनमनखी के बिनोद कुमार मंडल, राहुल कुमार आदि दर्जनों नेताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *