PURNEA

मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में छात्रों के सम्मान हेतु समारोह का आयोजन।

Milliya

शनिवार को मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग,पूर्णिया द्वारा अपने विद्यालय के उन छात्र- छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में हाल के दिनों में अपने विद्यालय,समाज और परिवार का नाम रौशन किया है।मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग पूर्णिया के इन छात्रों में शामिल हैं,श्री वेदान्श आर्या, आशुतोष सिंह,कुमारी मुस्कान,भानू प्रताप,ऋषा मंडल,आएसा ज्योति,साक्षी झा,विक्की विशाल और अनुष्का भट्टाचार्य।यह सम्मान समारोह विद्यालय के प्रशाल में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के आरंभ में मिल्लिया कान्वेंट की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती किस्मत आरा ने सम्मानित छात्रों का स्वागत किया और कहा कि मिल्लिया अपने इन छात्रों के प्रति भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त करता है। मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य श्री वाई के झा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के इन सभी छात्रों ने समाज में एक आदर्श उपस्थित किया है।किसी भी शिक्षक के लिए अपने छात्रों की सफलता गर्व का विषय है। इंजीनियरिंग की परीक्षा जी,नीट , एग्रीकल्चर के साथ साथ अन्य क्षेत्रों जैसे फैशन,गायन,इत्यादि में अपना स्थान बना कर हमारे इन विद्यार्थियों ने समाज और परिवार का नाम रौशन किया है।निश्चय ही यह हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है। सभी छात्र इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं।विद्यालय की कक्षा नवम की छात्राओं ने सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री वाई के झा ने जी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र श्री वेदांश आर्या को शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।वरिष्ठ शिक्षक और सामाजिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री माधव पाठक ने जी परीक्षा पास करने वाले श्री आशुतोष सिंह को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।वरिष्ठ शिक्षक और भौतिकी के विभागाध्यक्ष श्री पी के झा ने जी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा कुमारी मुस्कान को शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।नीट की परीक्षा में सफलता पाने वाले भानू प्रताप को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग पूर्णिया के एडमिशन सेल के प्रमुख और रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ रमन गुंजन ने। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती किस्मत आरा ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त ‌ऋषा मंडल को शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया ‌बिहार क़ृषि सेवा में सफलता प्राप्त करने हेतु आयस ज्योति को शाल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया विद्यालय के उप प्राचार्य श्री तनवीर अशरफ ने। शैक्षणिक जगत के अलावा छात्रों ने अन्य सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त की है। मिसेज पैनोरमा बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुश्री साक्षी झा को शाल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री उमेश प्रसाद सिन्हा ने।स्टार प्लस के कार्यक्रम स्टार आइडल के लिए विक्की विशाल को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान किया हिन्दी के विभागाध्यक्ष श्री ज्ञानेश कुमार झा ने।गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुष्का भट्टाचार्य को संस्कृत के विभागाध्यक्ष श्री अमरेन्द्र झा ने शाल और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।तत्पश्चात सभी अतिथियों ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *