PURNEA

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 2020-2022 कंबाइंड एडिशन में शामिल हुई चित्रकार राजीव राज की पेंटिंग।

पूर्णिया जिले में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकार राजीव राज की अटल बिहारी वाजपेई की फोर विज़न पेंटिंग को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 2020-2022 कंबाइंड एडिशन में विस्तृत स्थान प्रदान किया गया है।जो पूर्णिया एवम बिहार के लिए गर्व की बात है।चित्रकार राजीव राज ने कला प्रतिभा से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के अलावा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,एशिया बुक, इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर गौरव प्राप्त किया है।ज्ञात हो,कि चित्रकार राजीव राज ने अपनी कला विधा में कार्य करते हुए,तीन दशक का सफर तय किया है और इस दरमियान उन्होंने जहां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर टोक्यो तथा स्वीटजरलैंड में अपनी कला विद्या से आपार ख्याति अर्जित की है।वही भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के विश्व के सबसे बड़ी फोर विजन पेंटिंग बनाने के साथ साथ ही इन्हें इनके चित्रकला के क्षेत्र में दिए गए योगदान व कोशी पेन्टिंग के सृजन के लिए बिहार सरकार द्वारा,बिहार कला सम्मान के तहत राधामोहन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।चित्रकार राजीव राज बताते हैं कि देश की स्वरकोकिला भारत रत्न स्व लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि के रूप में एक ऐतिहासिक पोट्रेट पेंटिंग बनाने जा रहे हैं जो अद्वितीय कृति के रूप में जानी जाएगी और एक बार फिर पूर्णिया के साथ साथ बिहार को गौरवान्वित महसूस होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *