PURNEA

लॉकडाउन के बाद पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में कुल 35 मामलों की सुनवाई पांच बिछड़े परिवारों को मिलाया गया ।

पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में लॉकडाउन के पश्चात आज कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 5 बिछड़े हुए परिवार को समझा-बुझाकर फिर से मिला दिया गया तीन मामलों में एक तरफा आदेश पारित किया गया अन्य मामलों पक्षकारों की मांग पर तारीख दे दिया गया डगरूआ थाना की एक पत्नी की शिकायत थी कि उसके ससुराल वाले मोटरसाइकिल एवं एक धेनु गाय की मांग कर रहे थे उनकी मांग की पूर्ति कर दी गई किंतु सौतेली मां के वहकाब मैं आकर आकर पति एक लाख रुपैया की मांग करने लगे मांगे पूरी नहीं होने पर उसके साथ गाली गलौज तथा मारपीट किया जाता था जब मुझे बच्चा हुआ तो सौतेली मां ने मेरे पति को मुझसे दूर बाहर भेज दिया केंद्र में उपस्थित पति ने सारे आरोपों का खंडन किया और भविष्य में कोई किस्म की शिकायत का मौका नहीं देने की कसम खाई केंद्र के हस्तक्षेप से मेल मिलाप हो गया और दोनों पति पत्नी अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए अन्य मामला डगरूआ थाना का ही था जिसमें पत्नी की शिकायत थी की शादी के बाद दोनों पति-पत्नी में काफी अच्छा संबंध था किंतु लड़की पैदा होते ही उस संबंध में कड़वाहट पैदा हो गई ससुराल वालों का व्यवहार बिल्कुल बदल गया उसकी गौतनी उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करना शुरू की प्रतिवादी पति आरोप का खंडन करता है और कहता है वह बार-बार जहर खाने की धमकी देती रहती है तथा बच्चे को समय पर खाना नहीं देती है जिसके कारण उसने गुस्से में उसे थप्पड़ मारा भी है केंद्र के समझाने बुझाने पर दोनों ने केंद्र के समक्ष या कसम खाई कि भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे श्रीनगर थाना के एक पत्नी की शिकायत थी कि उसे पति खाना खर्चा नहीं देता है और बराबर मारपीट किया करता है डेढ़ साल का बच्चा है उसकी भी देखरेख नहीं करता है वही पति का आरोप था वह बार-बार बिना बताए मायके चली जाती है समझा-बुझाकर दोनों को मिला दिया गया मामले को सुलझाने में केंद्र के सदस्य स्वाति वैश्य यंत्री दिलीप कुमार दीपक जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल बबीता चौधरी एवं नारायण कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *