PURNEA

2 फर्जी पत्रकार समेत एटीएम कार्ड से फ्रॉड करने वाले कुल छह अपराधी 135 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार।

अगर आप एटीएम से रूपये की निकासी करते हैं तो हो जाएं सावधान! साइबर फ्राड गिरोह का सदस्य आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर सकता है।ऐसे ही गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है।पूर्णियां पुलिस ने एटीएम फेरबदल कर ग्राहकों से रुपया ठगने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया।कुल छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।ये सभी बदमाश एटीएम मशीन से रुपये निकालने आए लोगों को झांसा देकर एटीएम की अदला बदली कर रुपये की अवैध निकासी करता था।पुलिस ने बदमाशों के पास से बिना नंबर का तीन बाइक,तीन मोबाइल फोन और के साथ विभिन्न बैंकों का 135 एटीएम जब्त किया गया।मामले के उदभेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में के हाट थाना प्रभारी अनिल सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता करते हुए घटना की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि ये सभी शातिर बदमाश पहले से एटीएम में खड़े रहते थे।बुजुर्ग,महिला और निम्न वर्ग के लोग जब एटीएम से रूपये निकालने पहुंचते थे चोरी छिपे एटीएम का पिन देख लेते थे। रुपये निकालने पहुंचे लोगों को मदद करने के बहाने एटीएम की अदला बदली कर अवैध निकासी करता था।एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये ए एस आई का मोबाइल फोन भी बदमाशों के पास से जब्त किया गया है।इसके साथ दो बदमाश फर्जी प्रेस कार्ड दिखाकर पुलिस को धौंस भी दिखाता था। गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *