पूर्णिया के प्रख्यात स्वतंत्रता-सेनानी कमलदेव नारायण सिन्हा जी की 19वीं पुण्यतिथि पर सभा का आयोजन।
पूर्णिया के प्रथम विद्यायक,पूर्व मंत्री, बिहार सरकार,गांधीवादी वैचारिक धारा के प्रबल समर्थक एवं प्रख्यात स्वतंत्रता-सेनानी स्मृति शेष कमलदेव बाबू की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के रजनी चौक स्थित एस के मिशन स्कूल,कमलदेव पथ पूर्णिया के प्रांगण में कमलदेव विचार मंच एवं एस के मिशन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पुण्यतिथि सभा का आयोजन किया गया।इस सभा में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्णिया के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी भोलानाथ आलोक,सदर विधायक विजय खेमका,एवं नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सैयद शाहिद रजा उपस्थित रहे।सभा के दौरान कई बुद्धिजीवियों ने कमलदेव बाबू की जीवनी पर प्रकाश डाला,एवं उपस्थित सभी लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।और अंत में कमलदेव विचार मंच के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के आंख का ऑपरेशन किया जाता था, मगर इस बार कोरोना के कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है,अगले साल और अच्छी व्यवस्था कर गरीबों के आंखों की ऑपरेशन की जायेगी।उन्होंने यह भी कहा कि सदर विद्यायक जी के द्वारा आस्वासन मिला है कि पूर्णिया में जल्द ही बहुत बड़ा संग्रहालय का विस्तार किया जाएगा,जहाँ पर जितने भी बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं उन सबों से जुड़ी सभी चीजों को संजोकर रखा जाएगा।