पूर्णिया जिले के कृत्यानंद नगर में कुत्ते की मौत पर मालिक ने पूरे रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार।
के नगर प्रखंड के कोहवारा पंचायत स्थित रामनगर में जानवर और आदमी के बीच प्रेम का एक अनोखा मिशाल देखने को मिला।बतादें कि कृत्यानंद नगर प्रखंड के कोहवारा पंचायत में समर शैल नैचुरल फार्म के संस्थापक ने एक अदभुत मिशाल पेश किया। जहां संस्थापक ने अपने फार्म हाउस में पंद्रह साल से पल रहे कुत्ते की मौत पर हिन्दु रीति रिवाज से अंतिम विदाई करते हुए दफनाया गया।जो वर्तमान समय में आमजन मानस के लिए बहुत बड़ी सीख से कम नहीं है।समर शैल नैचुरल फार्म के संस्थापक हिमकर मिश्रा ने बताया कि उसने अपने फार्म हाउस में विभिन्न प्रकार के अनेक कुत्ता पाले हुए हैं,इन्ही में से एक बहुत प्यारा सा कुत्ता ब्राउनी था।ब्राउनी पिछले 15 वर्षों से हमारे पास था,जिसका अचानक देहांत हो गया।ब्राउनी की मौत को लेकर पूरा परिवार मर्माहत है।आगे संस्थापक ने बताया कि ब्राउनी कुत्ता नही अपितु परिवार का एक सदस्य के साथ साथ रक्षक जैसा था।ब्राउनी अपनी पूरी जिंदगी वफादारी के साथ इस फार्म हाउस बिताया जहाँ आज तक कोई भी इसका शिकायत तक नहीं किया।ब्राउनी के अंतिम विदाई में समर शैल नैचुरल फार्म सदस्य के अलावे परिवार के कई लोग शामिल थे।विनम्रतापूर्वक अंतिम विदाई के साथ इसको दफनाया गया।वही संस्थापक ने बताया कि जहाँ ब्राउनी को दफनाया गया वही उसकी याद में स्मारक भी बनवाया जायेगा।