Bihar: मंगलवार को होगा कैबिनेट का विस्तार, चर्चा के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे CM नीतीश
बिहार की राजधानी पटना के राजभवन से बड़ी खबर आ रही है, जहां मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। मंत्रिमंडल विस्तार ( Cabinet Expansion ) को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार साढ़े 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है कि राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलायेंगे। हालांकि कितने लोग मंत्री पद का शपथ लेंगे और वो कौन-कौन हैं, इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार अब से कुछ देर पहले वीरचंद पटेल स्थित जदयू के दफ्तर पहुंचे हैं। समझा जा रहा है कि वो यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस पर चर्चा करने आए हैं।
बता दें कि बीते रविवार की शाम को बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने एक अणे मार्ग जाकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। करीब चालीस मिनट तक चली इस बैठक में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी। डिप्टी सीएम तारकिशोर ने भी मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात कर सब कुछ ठीक होने का दावा किया था। बता दें कि मौजूदा वक्त में नीतीश सरकार में 13 मंत्री शामिल हैं, विस्तार के बाद 23 और मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश है।