पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में शराबी पति से परेशान पत्नी एवं अन्य कई मामलों को सुलझाया गया।

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र दो पत्नियों की शिकायत पर उसका पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित किया करता है दोनों पतियों को केंद्र में बुलाकर उनका क्लास लिया गया केंद्र के सदस्य दिलीप कुमार दीपक ने उन्हें चेतावनी दी भविष्य में शराब पीने की शिकायत आएगी एसपी साहब से शिकायत कर सीधे जेल भेज दिया जाएगा उस वक्त तुम्हारा तुम्हारे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा दोनों पतियों शराब न पीने की कसम खाई और कान पकड़ कर अपनी अपनी पत्नी को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी शराब नहीं पिएगा बायसी थाना के रामपुर की अनीता देवी जिसकी शादी मात्र 4 महीने पहले हुई है शादी के बाद पति के साथ लुधियाना चली गई जहां पति काम करता है वही उसकी सास ससुर ननद भी रहते हैं वादिनी केंद्र के समक्ष बताइकि कि डगरूआ थाना के दसपतर मस्ती के मोनी राय के साथ उसकी शादी हुई है शादी के बाद से ही सास-ससुर एवं ननंद डेढ़ लाख रुपैया की मांग करते हैं मोटरसाइकिल की भी मांग करते हैं नहीं देने पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा ह मारपीट कर घर से निकाल दिया पिता को खबर किया पिता ₹4000 भेजिए तब जाकर में पूर्णिया आई मेरे पति को लुधियाना से बुलाकर मेल मिलाप करा दिया जाए अगर मेल मिलाप करने के लिए तैयार हो हो तो उसके खिलाफ केस मुकदमा करके कारवाई की जाए लुधियाना से पति को बुलाया गया उसने केंद्र के समक्ष अपनी पत्नी को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे उसने यह आरोप लगाया कि उसकी पत्नी गैर मर्दों से मोबाइल पर बातचीत किया करती है पत्नी विश्वास दिलाई कि किसी गैर मर्द के साथ फोन पर बातचीत नहीं करेगी किंतु अभी वह 7 माह की गर्भवती है इसलिए अभी पति के साथ लुधियाना नहीं जाएगी संतान उत्पन्न होने के बाद की वह पति के साथ जाएगी इस आशय का पत्र बनाया गया और मामले का निष्पादन कर दिया गया बरहरा कोठी का एक शराबी सोहर अपनी बीवी का आरोप लगाया जब मन होता है तब वह भागकर मायके चली जाती है जब मन होता है ससुराल चली आती है वर्ष 2019 में छठ पर्व के समय पर उसका मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया 6 महीने तक किसी लायक नहीं रहा पैरालाइसिस मार दिया मुंह टेढ़ा हो गया वैसी अवस्था में छोड़कर बीबी भाग गई बीबी बताई कि शराब पीने के कारण किस का एक्सीडेंट हुआ था केंद्र द्वारा बिहार में सरकार द्वारा शराबी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है पकड़े जाओगे तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा समझाने पर दोनों शराबी पति शराब नहीं पीने की कसम खाया साथ ही कान पकड़ कर केंद्र के समक्ष अपनी पत्नी को विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी भी खराब नहीं पिएगा और न के साथ मारपीट करेगा इस आशय का पत्र बनाया गया और केंद्र से दोनों ने विदा हो गए कस्बा थाना के एक मामला इस केंद्र में आया जिसमें बीबी द्वारा या आरोप लगाया गया उसका सोहर उसके साथ मारपीट करते हैं वही सोहर कहता है क्यों दूसरे लड़के से फोन पर बातचीत करती है साथ में अपने माता पिता के लिए खाना खर्चा की मांग करती है बीबी अभी आरोप लगाती है कि उसका शौहर उसका भरण पोषण अच्छी तरह से नहीं करता बाहर जाता है तो रुपैया भी नहीं देकर जाता है सोहर विश्वास दिलाता है बीबी का भरण पोषण अच्छी तरह से करेगा बाहर जाने पर बीबी के बैंक खाते में रुपया जमा करके देगा दोनों मान जाते और केंद्र से खुशी खुशी विदा हो जाते हैं