PURNEA

पूर्णियाॅ (बनमनखी) पुलिस द्वारा स्मैक रेकेट का खुलासा तथा तस्करी करते हुये सात युवक गिरफ्तार।

  1. आशिष कुमार उम्र-24 वर्ष पिता शंभू चैधरी,साकिन- राजहाट
  2. दीपक सहनी उम्र-22 वर्ष पिता रविलाल सहनी साकिन-राजहाट
  3. रंजित मेहरा उम्र-22 वर्ष पिता नंद किशोर मेहरा साकिन-जीवछपुर
  4. बादल कुमार यादव उम्र-21 वर्ष पिता अरूण साह साकिन-जीवछपुर
  5. राकेश कुमार यादव उम्र-20 वर्ष पिता मनोज कुमार यादव साकिन- रहमान चौक बनमनखी
  6. मो0 लड्डू अंसारी उम्र-20 वर्ष पिता महरूम मो0 उस्मान अंसारी साकिन- इमली पट्टी थाना बनमनखी जिला पूर्णियाॅं
  7. चंदन कुमार उम्र-24 वर्ष पिता रामप्रवेश शर्मा साकिन-जानकीनगर जिला -पूर्णियाॅ
    बरामदगीः-
  8. स्मैक-12.290 ग्राम
  9. इलेक्ट्रोनिक तराजू-02
    प्राथमिकीः-
    बनमनखी थाना कांड सं0-72/21 दिनांक 28.02.21 धारा-8(c)/21(b) NDPS एक्ट-1985

कांड का सारांशः-
श्री दयाशंकर (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाॅं द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी/तस्करो एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया गया था।उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में अनु0पु0पदा0 विभाष कुमार के निर्देशानुसार गुप्ता सूचना के आधार पर परी0 पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बनमनखी थाना शिव शंकर के नेतृत्व में पु0नि0 मेराज हुसैन, पु0अ0नि0 विक्रम कुमार झा एवं पु0स0अ0नि0 विश्वजीत कुमार सिंह के साथ पुलिस टीम स्मैक के ठिकानों पर छापेमारी कर स्मैक तस्करों को गिफ्तार किया गया। तस्करों के पास खरीद बिक्री हेतु रखे गए स्मैक जिनका पन्नी सहित कुल 12.290 ग्राम बरामद किया गया और स्मैज के वजन करने हेतु पास में रखे गये दो पोर्टेबल इलेक्ट्रोनिक तराजू भी विधिवत प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के समक्ष जप्त कर सिल किया गया। पाॅंच व्यक्तियों को राजहाट के आशिष कुमार के घर से स्मैक बेचने के क्रम में गिरफ्तार किया गया तथा दो व्यक्तियों को विस्कोमान परिसर स्थित पुरानी गुमटी से स्मैक बेचते वक्त गिरफ्तार किया गया। NDPS एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु सभी नियमों का अनुपालन करते हुए धारा-8(c)/21(b) NDPS एक्ट-1985 के अधीन अंकित कर तथा प्रर्दशों की विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है तथा सातों नामजद अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *