PURNEA

भ्रष्टाचार में लिप्त सिविल सर्जन पर कमिश्नर ने डीएम को दिया एफआईआर करने के आदेश।

पूर्णिया के तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा पर आय से अधिक संपत्ति एवं करोड़ों का घोटाला मामले को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के द्वारा पूर्व में ही जांच के आदेश दिए गए थे जिसके लिए एक टीम गठित कर जांच की गई।जिसमें पाया गया की सिविल सर्जन एसके वर्मा अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता के साथ-साथ निविदा में भी घोटाले किए हैं।जिसके बाद सिविल सर्जन पर और भी कई तरह के आरोप लगे,साथ ही इसके लिए जिला पदाधिकारी को भी जांच कराने का जिम्मा दिया गया था।वहीं 19 अक्टूबर बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के द्वारा जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत को पत्र के माध्यम से नए सिरे से सिविल सर्जन एसके वर्मा के गत 2 वर्ष के कार्यकाल तक लिए गए वित्तीय निर्णय एवं वित्तीय व्यवहार एवं सभी तरह की निविदा की जांच 3 सदस्य समिति से कराने के लिए कहा गया है।साथ ही इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 406,420 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *