सदर विधायक पर sc-st थाना में मामला दर्ज होने पर बीजेपी जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए की निंदा।
पूर्णिया भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने सदर विधायक bijay khemka के ऊपर एससी एसटी थाना में उनके एवं उनके बॉडीगार्ड के ऊपर जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप से संबंधित शिकायत की करे शब्दों में निंदा की है श्री दीपक ने बताया कि रविवार को विधायक गुलाब बाग पुरानी सिनेमा हॉल के महादलित टोला में प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनाने के लिए तथा महा दलितों को कोरोना से बचने तथा उन्हें जागृत करने के लिए गए हुए थे वही विधायक द्वारा मास्क साबुन एवं सैनिटाइजर वितरित किया जिस प्रकार की घटना का आरोप लगाया जा रहा है ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है इस संबंध में उन्होंने स्वयं विधायक श्री khemka से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है उनके द्वारा यह बताया गया इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है यह उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास है उन्होंने महादलित टोले में मास्क एवं साबुन का वितरण किया था उनके समक्ष उनके बॉडीगार्ड द्वारा किसी के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं की गई है वहीं विधायक के साथ गए पार्टी के कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं जो इस अवसर पर उपस्थित थे उन्होंने बताया की महादलित टोला के अनिल कुमार राम जो आने वाले वार्ड कमिश्नर का चुनाव लड़ने वाले हैं तथा हुए राजद के स्थानीय नेता है वे अपनी छवि को जनता के बीच उभारने के लिए झूठा आरोप गाली गलौज तथा मारपीट करने का सदर विधायक पर लगाया है महादलित टोला में विधायक द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे जहां जहां महादलित टोला में चंदन पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुचारु ढंग से संपन्न हुआ है बावजूद इसके राष्ट्रीय जनता दल के स्थानीय नेता विधायक की छवि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाने का काम किया है श्री दीपक ने कहा इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने तो आही गई है आम जनता के सामने भी आ सके अभी तक विधायक द्वारा अपने क्षेत्र के किसी भी मतदाता के साथ अभद्र व्यवहार या अभद्र आचरण कि कोई शिकायत कहीं से नहीं मिली है सभी जानते हैं कि विधायक सबके के साथ प्रेम पूर्वक एवं अपनत्व के भाव से मिलते हैं।