PURNEA

सालों से जर्जर हालत में पड़े पूर्णिया के एनएच 107 का होगा जीर्णोद्धार,मंत्री लेसी सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण।

पूर्णिया के धमदाहा की विधायक सह बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह गुरुवार को NH 107 पर कार्य तेज करने हेतु दौरा किया।उन्होंने NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बेगूसराय एवं NHAI के पदाधिकारियों समेत NH107 के संवेदक गेमन इंडिया के प्रतिनिधि के साथ NH107 पूर्णिया से भाया सरसी बनमनखी भाग का स्थल निरीक्षण की।NH107 में जीर्णोद्धार कार्य में विलंब व कार्य पूर्ण होने तक यातायात की सुगमता हेतु तत्काल मरम्मती नहीं होने से आमलोगों की परेशानी से अधिकारियों व रूबरू करवाई।साथ ही चेथहरियापीर चौक,गोकुलपुर,सरसी में नाला निर्माण एवं गोकुलपुर नहर के पूरब एवं पश्चिम भाग में पुल निर्माण स्थल को चिन्हित करवाकर DPR तैयार कर स्वीकृति हेतु निर्देश दी।जिसपर NHAI के पदाधिकारियों ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।साथ हीं NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि सरसी चौक पर 800 मीटर लंबा फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की भी स्वीकृति मिल गया है।मौके पर गेमन इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि तत्काल सड़क को मरम्मती कर पथ को चलने लायक बनाकर हर हाल में दिसंबर तक पूर्णिया जिला के अधीन NH 107 के भाग को कालीकरण कर दिया जाएगा।इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि विकास व आमजन के लिये एक सार्थक प्रयास का फल सार्थक निकलेगा ऐसी उम्मीद रखती हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *