जमे हुए पानी पर माइनस 20 डिग्री में, जवानों ने फहराया तिरंगा और निकला मार्च

आज देशभर में हर जगह गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है .वहीं, भारतीय जवानों परेड के जरिए अपने पराक्रम को देश के प्रधानमंत्री के सामने पेश कर रहे हैं. दिल्ली स्थित राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में पूरा विश्व यहां भारत की सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देख रहा है. ऐसे में भारत के जवानों ने लद्दाख में माइनस 20 डिग्री जैसे दुर्गम इलाकों में तिरंगा झंडा लहराया है. इतना ही नहीं, उन्होंने बर्फीली जगह में अपना मार्च भी निकाला. रिपब्लिक डे के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने हाड़ कंपा देने वाले तापमान में तिरंगा फहराया. साथ ही भारत माता के जय के नारे भी लगाए. इस खास मौके पर आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान और 17000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. इन हिमवीरों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. साथ ही हाथ में झंडा लेकर जवानों ने जमे हुए पानी पर मार्च निकला कर गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान एक साथ 9 जवान जमे पानी पर चल कर गए. उनके इस पराक्रम को देशवासी सलाम कर रहे हैं.