PURNEA

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का फैसला,दो पत्नियों के बीच पति का महीने में15-15 दिन रहने का बंटवारा ।

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज कुल 32 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 8 मामलों को निष्पादित किया गया छह मामलों में पति पत्नी को समझा-बुझाकर उसका घर फिर से बसा दिया गया।वही दो मामलों में लाख समझाने के बावजूद जब पति पत्नी मिलने के लिए तैयार नहीं हुए जब उन्हें थाना अथवा न्यायालय शरण लेने का सुझाव दिया गया। केंद्र में एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें बीबी द्वारा आरोप लगाया गया भवानीपुर थाना के गोरियारी बस्ती का उसका पति पहले से शादीशुदा था और 6 बच्चों का बाप था उसने सच्चाई
को छुपाकर उसने उससे शादी कर ली,अब वह मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करता है प्रतिवादी सोहर कहता दूसरी बीवी बहुत गाल बजाती है मेरे पहले घर बाली की बेटी को मारी थी इसलिए इसे मारपीट कर भगा दिया केंद्र के सदस्यों ने फटकार लगाई।दोनों से बॉन्ड बनवाया इस शर्त पर समझौता हुआ कि 15 दिन पहली बीवी के साथ और 15 दिन दूसरी बीवी के साथ पति रहेगा उसे दो घर है दोनों को अलग-अलग घर में रखेगा और दोनों का भरण पोषण करेगा और भविष्य में कोई शिकायत का मौका नहीं देगा। इसके बाद दोनों बीवी मुस्कुराते हुए पति के साथ केंद्र से विदा हुई मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला सदस्य दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी जीनत रहमान रविंद्र शाह प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *