पूर्णियाॅं पुलिस की महत्त्वपूर्ण उप्लब्धि,कसबा थानान्तर्गत कुल-1338.750 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ छः(06)तस्कर गिरफ्तार।
बरामदगी:-Imperial Blue Whisky-1796(बोतल)x375ml=673.500 लीटर(2)Mc Dowel Whisky-1774(बोतल)x375ml=665.250 लीटर कुल-1338.750 लीटर(3) एक ट्रक रजि0न0-PB 32L 4955(4) उजले रंग का स्कॉर्पियो रजि0न0-BR 01PG 8246गिरफ़्तारी:-(1)राम बहादुर उर्फ (नितिष) पिता-रामचंद्र महतो साकिन- पथराही,थाना-लदनिया,जिला-मधुबनी(2)शंकर कुमार मंडल पिता- अरूण मंडल साकिन- दर्गीपट्टी थाना- खुरौना,जिला- पूर्णियाॅ (3) प्रेम कुमार यादव पिता- राम प्रसाद यादव साकिन- सिसवा बरही, थाना- फुजपरास,जिला- मधुबनी (4)रवि कुमार पिता-राम बहादुर चैधरी साकिन-चैधरी टोला,पोस्ट- रहिमपुर, थाना- मुफ्फसिल जिला-अररिया (5)सर्वजीत सेंग पिता-हरजीत सिंह साकिन-ज्ञान, थाना+जिला-होसियारपुर, राज्य-पंजाब (6) संतनाम सेंग पिता- प्यारा सिंह साकिन-जनड़ी,थाना- हरियाना,जिला-होसियारपुर राज्य- पंजाब
कांड का संक्षिप्त विवरणी:-
श्री दया शंकर (भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्षों को देशी/विदेशी शराब की बरामदगी/तस्करों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में आज दिनांक-21.10.2021 को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग अवैध विदेशी शराब का बड़ा खेप लेकर पूर्णिया की ओर आ रहा है। सूचना की सत्यता एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु NH-57 पर सघन वाहन तलाशी प्रारंभ किया गया। इसी बीच कसबा एवं जलालगढ़ के बीच NH-57 पर स्थित अपना ढाबा के निकट एक ट्रक एवं स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर उक्त वाहन का चालक एवं अन्य व्यक्ति गाड़ी खड़ी कर इधर उधर भागने लगे, जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा भाग रहे छः(06)(चालक सहित) व्यक्तियों को खदेड कर पकड़ा गया। दोनों वाहन को अपने कब्जे में लेकर सघन तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से कुल-1338.750 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।